Voting for the last phase of the eighth phase in West Bengal continues from 7 am today, with corona guidelines being followed at all polling booths. With the eighth and final phase, the noise of elections going on for a month and a half will be over. Let us know that in the eighth phase in Bengal, votes are being cast on a total of 35 assembly seats in four districts. The special thing is that till now, a direct contest was seen between TMC and BJP, but in the last phase there is a strong contest between TMC-Congress and Left alliance. In this phase, all parties have a special eye on Muslim voters.
पश्चिम बंगाल में आज आखिरी यानी आठवें चरण के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है,सभी पोलिंग बूथों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।आठवें और अंतिम चरण के साथ ही डेढ़ महीने से चल रहा चुनावों का शोर समाप्त हो जाएगा।बता दें कि बंगाल में आठवें चरण में चार जिलों की कुल 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। खास बात ये है कि अब तक के चरणों में सीधा मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच देखा गया लेकिन आखिरी चरण में टीएमसी-कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस फेज में सभी पार्टियों की मुस्लिम वोटर्स पर खास नजर है.
#WestBengalElection2021 #JagdeepDhankad